समाजवादी यूथब्रिगेड के जिला सचिव अमन यादव ने दर्जनों गाँवो में चलाई साईकिल

0
303

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता -सफीपुर उन्नाव

समाजवादी यूथ बिग्रेड के जिला सचिव अमन यादव दादा की अध्यक्षता में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साईकिल चलाओ,बूथ जिताओ कार्यक्रम के अंतर्गत अपने सभी युवा साथियों के साथ ग्राम पंचायत दराबनगर,नयाखेड़ा,देवगांव, गजाखेड़ा,लहबरपुर,खरगौरा सहित दर्जनों गाँवो में साईकिल चलाकर समाजवादी नीतियों को जन-जन तक पहुँचाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलराम कश्यप,रणबीर यादव,शोबित यादव,गोलू चौधरी,अंकित यादव,धोनी सिंह,बसंत यादव,शुभम यादव दद्दू, रंजीत यादव रितिकराज ,महेश यादव,अंकित कश्यप आदि सैकड़ो समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।