तीसरी लहर की तैयारी: पीकू वार्ड का मॉक ड्रिलकर किया गया शुभारंभ

0
178

दीपक मिश्रा

सिद्धि संवाददाता
सदर तहसील-उन्नाव

उन्नाव। जनपद के कई अस्पतालों व सीएचसी बिछिया के पीकू वार्ड यूनिट में शुक्रवार दोपहर एसीएमओ व अस्पताल प्रभारी ने मॉक ड्रिल का पूर्वाभास कराकर संभावित तीसरी लहर की तैयारी परखी।
बिछिया सीएचसी प्रभारी डॉ आरपी सचान के निर्देश पर अस्पताल कर्मियों का 16 सदस्यीय स्टॉफ द्वारा 11 बेड पीकू वार्ड में पीपीई किट पहनकर मॉक ड्रिल का पूर्वाभास कराया गया। एम्बुलेंस एक 10 वर्षीय बच्चे को गांव से लेकर सीएचसी पहुँचकर अस्पताल कर्मियों ने पीकू वार्ड यूनिट में मां के साथ बच्चे को भर्ती कराया। यहां पीडियाट्रिक चिकित्सक डॉ मुशीर अहमद ने बच्चे को ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर सहित अन्य दवाओं के साथ उपचार करना शुरू कर दिया। इस दौरान एसीएमओ डॉ ललित , डॉ तपन राजा,स्टाफ़ नर्स प्रियंका वर्मा व कोल्ड चैन हैंडलर शिवशंकर ,अनुज पाल, कमलेश कुमार ने व्यवस्था संभाला।