साधना दीक्षित बनी भाजपा महिला जिलाध्यक्ष

0
339

अवनीश तिवारी

सिद्धि संवाददाता – उन्नाव

राष्ट्र सेविका समिति की कार्यकर्ता साधना दीक्षित बनी भाजपा महिला जिलाध्यक्ष का जिले की महिला भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया । साधना दीक्षित जी पूर्व से ही संगठन के द्वारा दिये गए कई अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती आई है । हाल ही में सम्पन्न हुए श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान में साधना जी ने पूरे जिले की महिलाओं में संपर्क स्थापित करते हुए अभियान को मजबूती दी थी इन सभी सामाजिक और संगठन की गतिविधियों को देखते हुए भाजपा के प्रदेश एवम जिला नेतृत्व ने साधना जी पर विश्वास जताते हुए उन्हें महिला जिलाध्यक्ष भाजपा उन्नाव की जिम्मेदारी सौंपी है ।साधना जी का कहना है वो पार्टी और शीर्ष नेतृत्व द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का पालन करते हुए जिले में पार्टी की रीतियों नीतियों के पहुंचाने का कार्य करेंगी और महिलाओं को शशक्त करने प्रति आगे नए कदम उठाएंगी ।