अनुज कुमार गौड़
सिद्धि संवाददाता-सफीपुर , उन्नाव
क्षेत्र के खुसरू पुर ग्रामपंचायत की महिलाओं ने खाद्य विभाग दफ्तर का घेराव कर बोरी बिछाकर बाहर बैठ गयी। महिलाओं ने कोटेदार पर राशन ना देने और गाली गलौज का आरोप लगाया है।तहसील क्षेत्र अंतर्गत खुसरू पुर गांव की करीब एक दर्जन महिलाओं ने सफीपुर तहसील स्थित खाद्य विभाग का घेराव कर दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया है की ग्रामपंचायत के कोटेदार तारा सिंह पत्रों का अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन नही देते हैं। ऐसी स्थित में राशन मांगने पर गाली गलौज करते हुए भगा देते हैं। खुसरू पुर के मजरा भिखारी पुर निवासी पियारा ने बताया है की दो महीना से उसे राशन नही मिला है और राशन मांगने पर दबंग कोटेदार गाली गलौज शुरू कर देता है। इसी गांव की निवासी सावित्री भी बताती हैं की कोटेदार फिंगर स्केन करवाने के बाद राशन देने में टालमटोल करता है। यही आरोप धन्नापुरवा गांव निवासी रुक्मणी का भी है की कोटेदार की दबंगई के चलते पात्र होने के बाद भी करीब तीन महीना से राशन नही मिला पा रहा है सफीपुर उपजिलाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि कोटेदार की दबंगई के बारे में जानकारी मिलने की बात पर मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है। सवाल का जवाब देते हुए कहा है उन्नाव जिलाधिकारी को जांच के बाद रिपोर्ट भेज दी गयी है और जल्द मामले में कार्यवाही की जाएगी।