अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो–सिद्धि टुडे, उन्नाव
गंगाघाट (उन्नाव)। शुक्रवार सुबह गंगाघाट क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक बुजुर्ग किसान का शव उनके ही खेत में संदिग्ध हालात में मिला। मृतक की पहचान गांव के 65 वर्षीय निवासी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या की आशंका जताई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक सुबह रोज़ की तरह खेत की ओर गए थे, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उनका शव खेत में पड़ा मिला। शरीर पर संदिग्ध चोटों के निशान देखे गए हैं, जिससे परिजनों को आशंका है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है।
घटना की सूचना पर गंगाघाट कोतवाली की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए। प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्ध परिस्थितियाँ सामने आई हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए हैं, वहीं पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।