दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव पर मिले गंभीर चोट के निशान

0
481

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

ग्राम बेटा, थाना गंगाघाट (उन्नाव) में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान खुशी (22) पत्नी रामलखन पुत्र फूलचंद निवासी ग्राम बेटा के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुशी की लगभग दो वर्ष पूर्व गांव के ही रामलखन से प्रेम विवाह हुआ था। शादी के कुछ ही समय बाद से खुशी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। मृतका के पिता मनोज करी का आरोप है कि उनके दामाद रामलखन, जेठ रामचंद्र व ससुर फूलचंद लगातार अधिक दहेज की मांग कर उनकी बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।

11 मई की शाम लगभग 5 बजे पड़ोसियों ने मनोज करी को सूचना दी कि उनकी बेटी को गंभीर रूप से पीटा गया है। जब वह खुशी के घर पहुंचे तो उनकी बेटी अमानवीय स्थिति में अचेत अवस्था में मिली। शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मनोज करी ने थाना गंगाघाट में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि रामलखन, रामचंद्र और फूलचंद ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है।

पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।