उन्नाव में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार — छह चोरी की गाड़ियां बरामद

0
210

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

उन्नाव पुलिस को वाहन चोरी की वारदातों पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली सदर क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और तीन स्कूटी बरामद की गई हैं।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लखन कश्यप (30), अभिषेक कश्यप (18) और रितिक गुप्ता (25) शामिल हैं। पुलिस ने इन तीनों को ग्राम सरदार खेड़ा स्थित एक बंद पड़े ईंट-भट्ठे की कोठरी से पकड़ा।

तीन अलग-अलग मामलों में हुई थी चोरी

पुलिस के अनुसार, आरोपियों से बरामद वाहनों की पहचान की जा चुकी है। पहली चोरी राकेश कुमार की स्कूटी की थी, दूसरी श्रीमती मुन्नी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल और तीसरी अवनींद्र कुमार की सीडी डीलक्स बाइक की थी। तीनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

पुलिस जांच में सामने आया है कि लखन कश्यप और अभिषेक कश्यप, दोनों थाना अजगैन क्षेत्र के विक्रम खेड़ा गांव के निवासी हैं। अभिषेक फिलहाल ऋषि नगर में किराए पर रह रहा था। वहीं रितिक गुप्ता, फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज का निवासी है और आजाद नगर में किराए के मकान में रह रहा था।

पुलिस टीम ने दिखाई तत्परता

इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह ने किया। उनके साथ उप निरीक्षक रवि शंकर मिश्रा और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। पूछताछ में आरोपियों ने कई अहम जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।