उन्नाव में एडवोकेट ज्योत्सना गोयल ने अपने चैंबर का भव्य उद्घाटन किया, बार एसोसिएशन अध्यक्ष व कई गणमान्य लोग हुए शामिल

0
278

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

उन्नाव, ज्येष्ठ मास — प्रथम बड़े बुढ़वा मंगलवार के पावन अवसर पर एडवोकेट ज्योत्सना गोयल, पूर्व संयुक्त मंत्री, उन्नाव बार एसोसिएशन द्वारा अपने नव निर्मित चैंबर का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर बार परिसर में धार्मिक परंपराओं के साथ उद्घाटन हुआ, जिसमें संकटमोचन हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर माला अर्पित की गई, तिलक लगाया गया, और लड्डू एवं शरबत का भोग लगाकर उपस्थित जनसमूह में प्रसाद वितरण किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वकीलों, वादकारियों और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। एडवोकेट गोयल को अधिवक्ता एवं समाजसेवियों ने मिष्ठान्न खिलाकर, फूल-मालाओं से सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं। सुबह से लेकर शाम तक चैंबर पर लोगों का तांता लगा रहा।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन अध्यक्ष, महामंत्री सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित रहे। रिबन काटकर चैंबर का विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में:

शासकीय अधिवक्ता आंसू जी

युवा समाजसेवी टीम (उत्तर प्रदेश) के संस्थापक/अध्यक्ष अमित यादव

आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष महजबीं फारूखी

सुप्रीम कोर्ट के सत्यता एंड

हाई कोर्ट के संतोष कुमार, महेंद्र बहादुर सिंह एड.

केसर सिंह, आर. के. गोयल एड., राम किशोर पाल

राघवेन्द्र पाल, राजन गौतम, सतीश शुक्ला

पूर्व अध्यक्ष मोहित एड.

वरिष्ठ अधिवक्ता रवीन्द्र प्रताप रावत, प्रियंका कुशवाहा, रेनू यादव

हिमांशू सनेही, शिवकरन (शिवदीप) प्रजापति, विशाल सोनी

शशि प्रभा शाक्य, शशि प्रभा शामिली, ज्योति तिवारी

सोनालिका गुप्ता, शमीमा खान, प्रतिभा वर्मा आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम पूरी श्रद्धा, उल्लास और सामाजिक समरसता के वातावरण में सम्पन्न हुआ। एडवोकेट ज्योत्सना गोयल ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए इसे अपने जीवन का स्मरणीय क्षण बताया।