श्री राजीव कुमार जायसवाल, को विश्व हिन्दू महासंघ,बिहार प्रदेश के प्रदेश संगठन महामंत्री का दायित्व,

0
414

सिद्धि संवाददाता

प्रेस विज्ञप्ति
कटिहार। श्री राजीव कुमार जायसवाल, को विश्व हिन्दू महासंघ,बिहार प्रदेश के प्रदेश संगठन महामंत्री का दायित्व, विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राम नारायण चौधरी द्वारा दिया गया है। जिसको लेकर संगठन के कार्यकर्ता एवं समर्थकों में काफी हर्ष और उल्लास व्याप्त है।
इसपर श्री जायसवाल कहे कि मैं इस दायित्व का निर्वाहन पुरी निष्ठा से करुंगा। बिहार प्रदेश के सभी जिलों में संगठन को और मजबूत बनाने का कार्य करुंगा और इसके लिए सर्वप्रथम सनातनियों की बौद्धिक विकास कराने हेतु जन जागरण अभियान चलाऊंगा। सभी सनातनियों को अपने संस्कृति से अवगत कराऊंगा। समाज में बढ़ रहे सनातनियों के साथ दुर्व्यवहार,अत्याचार व लवजिहाद जैसे छद्म से बचने का तरीका व उपाय बताऊंगा। हमारे समाज के अशिक्षित वर्ग को अपने धर्म के प्रति जागरुक करुंगा जिससे उसे बहला फुसलाकर व प्रलोभन देकर कोई “विधर्मी” उनका धर्म परिवर्तन न करा पाये। उन्हे अपने इष्ट देव की पुजा पाठ करने केलिये जागरुक करुंगा।
सनातनी बेरोजगार युवक व युवतियों के स्वाबलंबन हेतु अपने संगठन के माध्यम से रोज़गार दिलाने का कार्य करुंगा।
गरीब सनातनी बच्चे व बच्चियों की उच्चतर शिक्षा एवं कुशल (Skilled) बनाने हेतु वृहद स्तर पर कार्य करुंगा।