*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे*
*मंडल संपादक प्रयागराज* *उत्तर प्रदेश*
*कल्यानपुर* जनपद कौशांम्बी सिराथू तहसील क्षेत्र अझुवा लिटिल ब्लॉसम कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा खिलवाये जा रहे कबड्डी प्रतियोगिता करवाया जा रहा है जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खिलवाया गया कबड्डी प्रतियोगिता के कोच अंकित चंद्र यादव जो कि इस बार की प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के पलिया कला में चल रही दो दिवसीय भारतीय शांति खेल महासंघ कबड्डी प्रतियोगिता में कौशांम्बी टीम के द्वारा भाग लिया गया जहां पर दो दिवसीय कबड्डी खेल खेल में दो टीम तैयार की गई जिसमें की एक टीम लगभग 17 वर्षीय छात्रों की रही और दूसरी टीम लगभग 15 वर्षीय छात्रों की बनाई गई है दोनों टीम के द्वारा अलग-अलग कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया गया जहां पर दोनों टीम के द्वारा कबड्डी खेल में चैंपियन रहे जिससे दोनों टीमों को भारतीय शांति खेल महासंघ कबड्डी प्रतियोगिता के द्वारा स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया 15 वर्षीय टीम के कप्तान( समीर) के साथ शिवा, विराट, हसन, प्रदीप, अंश, कशफ , श्रेयश, अंशुमान, अनुराग, हर्ष ,अषर्व के योगदान से कबड्डी प्रतियोगिता में चैंपियन हासिल किया गया
वहीं अंडर-17 की टीम 5-11 की लीड़ से हुई विजयी जिसमे मैच का फाइनल सिर्फ7 हाफ में खिलवाया गया जिसमे टीम विजयी हुई कप्तान, मो० अमन खान, इंजमाम (उपकप्तान) आमिर, फरमान सातविक, समीर, आयुष, सेमकित ने अपने योगदान से टीम को बनाया विजयी, जिनका मैच लखनऊ के हाव लैंड से फाइनल खेला गया। जीत से कोच, अंकित चन्द्र यादव ने दावा किया है कि इन बच्चो को जरूर एक दिन उनके मुकाम तक पहुंचाया जाएगा और अच्छे सरकारी खेल-कूद मैदान के लिए ट्रामल दिलवाया जाएगा। कोच ने कहा एक अच्छा है खिलाड़ी बनने के लिए मेहनत बहुत जारी है।प्रतियोगिता में चैंपियन होने पर भारतीय शांति खेल महासंघ कबड्डी प्रतियोगिता के प्रमुख के द्वारा स्वर्ण पदक देकर सभी बच्चों को सम्मानित किया गया जिसकी जानकारी खिलाड़ियों के परिजनों को हुई तो परिजन एवं विद्यालय परिवार व जिले में खुशी का माहौल बन गया वहीं दूसरी तरफ कबड्डी को अंकित चंद यादव के द्वारा बताया गया कि बच्चों की मेहनत व लगन आज उन्हें एक बड़ी कामयाबी दी है मैं भगवान से इन सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं!





























