खुलेआम आचार्य संहिता की भाजपा सरकार उड़ा रही धज्जियां, गाड़ियों पर बैनर व पोस्टर लगवा कर प्रचार

0
131

सन्दीप मिश्रा

सिद्धि संवाददाता रायबरेली 

रायबरेली। खुलेआम आचार्य संहिता की भाजपा सरकार उड़ा रही धज्जियां गाड़ियों पर बैनर व पोस्टर लगवा कर गांव-गांव घूम कर प्रचार प्रसार कर रही गाड़ियां सरकार की उपलब्धियां गिनते हुए लोगों को बांट रही बैनर व पोस्टर क्या इन्हें चुनाव आयोग द्वारा मिली है खुली छूट या फिर चुनाव आयोग का नहीं सता रहा इनको डर आखिर किसके शाह पर खुलेआम कर रही भाजपा सरकार की प्रचार गाड़ियां

गोरा बाजार चौराहे पर एक पिकअप गाड़ी पर पोस्टर मे लिखा हुआ अबकी एक बार फिर मोदी सरकार कमल पर बटन दबाए