विश्व हिंदू महासंघ नॉर्थ ईस्ट प्रभारी एवम संयोजक बिहार राजीव जायसवाल ने किया बाबा पशुपति नाथ के दर्शन

0
147

सिद्धि संवाददाता

कामिनी झा

नई दिल्ली- बिहार के जाने-माने नेता एवं विश्व हिंदू महासंघ भारत के नॉर्थ ईस्ट सह प्रभारी एवं संयोजक बिहार प्रदेश राजीव कुमार जायसवाल ने नेपाल जाकर बाबा पशुपति नाथ के दर्शन कर हिंदुत्व में एकता बनाए रखने हेतु शांति यज्ञ किया ।
इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए राजीव जायसवाल ने कहा कि मुझे देवकाज का सौभाग्य मिला है। मैंने नेपाल में जाकर बाबा पशुपति नाथ जी के दर्शन किए। उन्होंने कहा की बाबा महादेव की दिव्यता को महसूस किया। उनका दर्शन करना मेरा सौभाग्य है। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान महादेव हम सभी को आशीर्वाद दें।’ इस दौरान उन्होंने हिंदुओ के एकीकरण हेतु कई प्रकार के योजनाओं पर चर्चा किए। एवम उन्होंने कहा की धीरे धीरे अब हिंदुओ में एकीकरण हो रहा है । यह अत्यंत आवश्यक है को हिंदू अपने में भाईचारे बनाए रखें।