सिद्धि टुडे अखबार खबर का असर ग्राम पंचायत अषाढा की जल कल योजना विगत

0
132

पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे मंडल संपादक प्रयागराज उत्तर प्रदेश

कौशांबी अषाढा।के द्वारा बनी पानी टंकी में विगत 10 दिनों से पानी की सप्लाई बाधित थी
जिससे *ग्राम प्रधान बच्चा सिंह,दिनेश मौर्य,* के अथक प्रयासों द्वारा आज पानी की सप्लाई सभी 6 गांव में कर दी गई है जिससे कि ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है और ग्राम प्रधान को लोग धन्यवाद दे रहे हैं। जल निगम के द्वारा अधिशासी अभियंता अधिकारी बात करने के बाद 14 घंटे अंदर तत्काल प्रभाव से एक्शनलिया गया 14 घंटे के बाद तत्काल प्रभाव से पानी छोड़ा गया ग्रामीण में खुशी की लहर।