हाईस्कूल की छात्रा ने नशीला पदार्थ खाकर दे दी जान

0
93

*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला मंडल संपादक – सिद्धि टुडे , प्रयागराज, उ.प्र.*

कौशांबी-पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के बाकरगंज गांव में शनिवार की सुबह हुई घटना
-किसी बात पर मां से नाराज होकर उठाया आत्मघाती कदम
बारा। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के बाकरगंज गांव की हाईस्कूल की एक छात्रा ने शनिवार की रात नशीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। चर्चा है कि उसने किसी बात पर मां से नाराज होकर जहर खाया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बाकरगंज निवासी महेश उर्फ ऊदल पूना शहर में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। घर पर उसकी पत्नी चार बच्चों संग रहती है। बड़ी बेटी 16 वर्षीय प्रिया हाईस्कूल की छात्रा थी। शनिवार की रात प्रिया ने नशीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। परिवार वालों ने आनन-फानन प्रिया को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद उसकी सांसें थम गईं। घटना के बाद से मृतका की मां माया देवी, भाई शनि (12), विनोद (7), बहन शालिनी (10) के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। बेटी की मौत की जानकारी पाकर पिता भी पूना से घर के लिए रवाना हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।