सिद्धी सवददाता – कानपुर
कानपुर महानगर का यातायात आए दिन यातायात पुलिस विभाग को मुंह चढ़ाने का काम कर रहा है। चाहे वह माल लोड हो बड़ा चौराहा हो या फिर टाटमिल का चौराहा ऐसे पता नहीं कितने चौराहों पर जनमानस जाम की दिक्कतों का सामना करता है लेकिन पुलिस मुंह छुपाए कोनों में खड़ी रहती है। ऐसी एक घटना टाटमिल चौराहे पर देखने को मिली जहां एक तरफ एंबुलेंस बुरी तरीके से जाम मैं फांसी हुई थी और हजारों की संख्या में लोग जाम की दिक्कतों का सामना कर रहे थे। वही कमिश्नरेट यातायात पुलिस के होनहार टी आई मनोज श्रीवास्तव अपने दलबल के साथ शराब के ठेके के पास मौजूद होने के बाद भी जाम पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे थे। जब कुछ लोगों ने उनसे जाकर आग्रह किया की जाम ज्यादा है कृपया फोर्स उधर भेजिए तो पूरा पुलिस महकमा अपना मुंह छुपाता दिखाई दिया। क्या इसे ही गुड वर्क कहते हैं की जहां-तहा पुलिस मस्त और जनता पस्त।