ओमी मिश्रा
सिद्धि संवाददाता – सदर, उन्नाव
शहर के झण्डेश्वर महादेव मंदिर पर एकत्र हो कर हिन्दू सेना उन्नाव ने बड़े चौराहे तक पैदल मार्च निकालकर चौराहे पर कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन आई एस आई एस का झंडा जलाया हिन्दू सेना के प्रदेश महामंत्री अमित शुक्ला ने बताया कि ‘वाइस आफ हिंद’ पत्रिका के मुख पृष्ठ पर कर्नाटक के मुरुदेश्वर महादेव की क्षतिग्रस्त मूर्ति का कंप्यूटर पर तैयार किया गया फोटो प्रकाशित किया है, सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयः की भावना रखने वाले सनातन धर्म पर लगातार धार्मिक कट्टरपंथीयो द्वारा कुठाराघात किये जाते है, जो कि असहनीय है, हिन्दू समाज इसका मुँह तोड़ जवाब देगा और हिन्दू सेना का हर सैनिक सशस्त्र हो कर इनसे लड़ने का काम करेगा । इस मौके पर संत दुर्वासानन्द सरस्वती, हिन्दू सेना जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, प्रभारी अनुज सिंह, माहामंत्री आर्यन राणा, सदस्यता प्रभारी अर्पित दीक्षित, अर्पित मिश्रा, अर्पित श्रीवास्तव, पारूल राठौर ,राकेश कुमार, संदीप चतुर्वेदी, अभिषेक तिवारी(चहल), सुप्रीत राजपूत, सोनू ,आर्यन मिश्रा ,राघव मिश्रा, मनीष कश्यप ,यश व अन्य आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे ।




























