ठंड से बचाव हेतु फाउंडेशन ने शुरू करी मुहिम गौ वंशो को ठंड से राहत देने हेतु सरकारी गौ शालाओं में अलाव और पर्याप्त भोजन की व्यवस्था हेतु की मांग

0
274

सिद्धि संवाददाता – उन्नाव

कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन रजिस्टर्ड सामाजिक संस्था उन्नाव द्वारा आम जनमानस की आवाज को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचाया गया , इस कार्य में आज जिला अधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट अरुण मणि तिवारी को संस्था की तरफ से ज्ञापन सौंपते हुए सरकारी गौ शालाओं में मौजूद गौ वंश को ठंड से बचाने हेतु उन्नसो जनपद में चौड़ीकरण के लिए सड़को और हाईवे बनने से पहले काटे गए पेड़ो की जड़ों ( मुंजड़ ) को गौ शालाओं में डलवाने हेतु और उनके खाने पीने की उचित व्यवथा करने हेतु सामूहिक रूप से मांग की गई इस मांग को लेकर संस्था के संस्थापक चेतन मिश्रा वह उनकी संस्था के चालीस से अधिक लोग पहुंचे जिनमे , महिलाए , बहनें , व्यापारी , अधिकवक्ता , शिक्षक , पूर्व सैनिक ,पत्रकार आदि सभी मौजूद रहे , सभी वर्गों के सम्मानित लोगों ने कुछ दिनो पूर्व संगठन से यह मांग रखी थी की जनपद में बेजुबानों और अन्ना गौ वंशो के प्रति संस्था के साथ आगे आकर यह बात उच्च अधिकारियों तक पहुचानी चाहिए, सभी के विचारो को सुनकर फाउंडेशन परिवार और संस्थापक ने निर्णय लिया और संस्था की तरफ से ज्ञापन देकर गौ वंशो के बचाव हेतु अपनी मांग रखी !! और सिटी मजिस्ट्रेट ने मांग को स्वीकार कर शीघ्र की कार्य करवाने का आश्वाशन दिया , इस मुद्दे को विशेष तौर पर व्यापारी और गौ सेवा से जुड़े सेवक अमित वर्मा ने और अनिल त्रिवेदी ने फाउंडेशन तक पहुंचाया था

ज्ञापन देने में संस्था के संस्थापक के साथ वरिष्ट अधिवक्ता अजेंद्र अवस्थी ,महामंत्री बार अजीत कुमार , व्यापारी अमित वर्मा ,अनिल त्रिवेदी , फौजी दिलीप सिंह ,सतीश बाजपेई , राजेश मिश्रा , महिलाओ में रेनू वर्मा , नीतू तिवारी , शिक्षक अंबुज मिश्रा , अवनीश कुमार , आदि लोगों के साथ संतोषी सिंह , रननो देवी , ज्योति पांडे ,शालू तिवारी ,सरिता देवी ,आरती वर्मा ,सोनी वर्मा ,सविता शुक्ला , फौजी श्याम सुंदर बाजपेई , फौजी अशोक कुमार दिक्षित , फौजी फौजी रवि शंकर मिश्रा ,फौजी प्रमोद दिक्षित , फौजी संजय कुशवाहा ,फौजी कमल सिंह , फौजी विनोद कुमार वरिष्ट पत्रकार प्राचीन मिश्रा , पत्रकार अभिषेक पांडे , पत्रकार आशीष दीक्षित , पत्रकार सतीश गौतम ,पत्रकार सुमित राठौर आदि पैंतीस लोग शामिल रहे संस्था का कहना है आगे भी सभी लोग मिलकर गौ।सेवा के प्रति उन्नाव की जनता को जागरूक करेंगे और ऐसी जनहित की मांगों को लेकर उच्च अधिकारी गण से और जनप्रतिनिधियों से मदद भी मांगेंगे